रायगढ़। सोमवार को जिले के पत्थलगाँव के सामुदायिक अस्प्ताल में डायलिसिस के दौरान 40 वर्षीय युवक की हुई मौत को लेकर कांग्रेस की ओर से काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। कांग्रेस के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने इस घटना पर दुख के साथ साथ रोष जताया है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यजनक है कि बिजली विभाग मुख्यमन्त्री के पास है और मुख्यमन्त्री के गृह जिले में बिजली की वजह से एक युवक की मौत डायलिसिस के दौरान हो जाती है। उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बिजली की समस्या राज्यव्यापी है।प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आयी है बिजली का हाल बेहाल हो गया है। अस्पतालों की स्थिति बेशक खराब है पर ऐसी स्थिति में केवल बीमार अस्पताल और मृत जेनेरेटर के मत्थे दोष मढ़ देना बड़ी समस्या से मुंह छिपाने और जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास है। सोमवार को ऋषिकेश बारीक (40वर्ष) डायलिसिस कराने अस्प्ताल आया था लेकिन बार बार बिजली आने जाने और बीजली की इमरजेंसी व्यवस्था नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई।