रायगढ़। जल संरक्षण पर आधारित बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म दंतेला 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हॉरर-ड्रामा जॉनर की फिल्म दंतेला 5 अन्य भाषाओं हिंदी, ओडिया, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु में बाद में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले टीजर और गाने पूरे मध्य भारत में धमाल मचाए हुए है। फिल्म के गीत-संगीत ठेठ छत्तीसगढ़ी विधा में रचे गए हैं जो कि फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है।कहानी सत्य घटना पर आधारित लोक कथा पर है जिसमें स्थानीय किवंदतियां पीढ़ी दर पीढ़ी कैसे अंधविश्वास का रूप ले लेती हैं इन्हीं की परतों को खोलते और सच्चाई सामने लाती है दंतेला। फिल्म के मूल में जल संरक्षण है जिसे लोगों को समझाने के लिए क्रिएटिव लिबर्टी फिल्म मेकर्स ने ली है और उम्दा सिनेमैटोग्राफी और कथानक से पेश की है। पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म में इतनी डिटेलिंग की गई है, फिर चाहे वह सूखा का दृश्य दिखाना हो या फिर 1942 के प्लॉट को। इस कारण फिल्म समीक्षक दंतेला को अभी से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक मील का पत्थर मान रहे हैं क्योंकि अपने बेजोड़ टीजर और गाने के अलावे यह पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है जो 6 भाषा में आएगी। अरिहान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म दंतेला के लेखक व निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार (शानू ) हैं।