रायगढ़। रोलबॉल टीम के सचिव एवं कोच आबिद साबरी ने बताया कि अत्यंत ही हर्ष के साथ आपको यह सूचना दी जाती है कि 16वीं राष्ट्रीय रोलबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग जो देहरादून में आयोजित है,दिनांक 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रायगढ़ रोलबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप जो दिनांक 15 मार्च से 15 अप्रैल 2024 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बड़े रामपुर में लगाया गया था उसमें से चयनित 09 बालक और 04 बालिकाओं का चयन 16वीं राष्ट्रीय रोलबाल क्रीडा प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ रोलबॉल टीम में बालक वर्ग में राघव बेरीवाल कपिस अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, सुयेश यादव, खिलेश्वर यादव, सूर्यांश पांडे,, हरिओम गुप्ता, कुशाग्र पटेल और अकुल मोदी का चयन हुआ है। बालिकाओं में छत्तीसगढ़ टीम में लोकांक्षा पटेल,अनुष्का गुप्ता यशवी पांडे, और अन्वेशा शर्मा। छत्तीसगढ़ टीम रायगढ़ से आगामी 23 अप्रैल को उत्कल एक्सप्रेस से रायगढ़ से हरिद्वार के लिए रवाना होगी कोच के रूप में छत्तीसगढ़ टीम में बालक टीम में श्री राजा रेशम पटेल और बालिका टीम में कोच के रूप में सत्या द्विवेदी टीम के साथ होगी। रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी ने आज खिलाडिय़ों के साथ फोटो सेशन के समय खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। साथ ही विनोद अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को जीतकर घर वापस लौटे के लिए शुभकामनाएं दी फोटो सेशन के समय में कार्यकारिणी सदस्य, विक्रम अग्रवाल, खगेश पटेल,सदस्य राजा रेशम पटेल सत्या द्रिवेदी, सुश्री सीमा साह,सुश्री तुलसी पटेल मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ रोलबाल टीम में रायगढ़ के खिलाडिय़ों का चयन

By
lochan Gupta
