तमनार। विकास खंड तमनार के संकुल केंद्र गोढ़ी के कसडोल अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तमनार संकुल केंद्र गोढ़ी में परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं विभिन्न प्रकार के कौशलों में निपुण करने के लिए संकुल केंद्र गोढ़ी के संकुल प्राचार्य मैथिली बारिक जी एवं संकुल समन्वय गोढ़ी पुष्पा पटनायक के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तमनार से सैफुल हुड्डा जी के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संकुल के 6 शासकीय प्राथमिक शाला और दो माध्यमिक शाला के साथ प्राइवेट स्कूल्स से वुड्स वेली एव शहीद वीर नारायण स्कूल को भी शामिल किया गया है। यह कैंप दो चरणों में किया जा रहा है पहले चरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसडोल में रखा गया था जहां पर प्राथमिक शाला सलिहारी, प्राथमिक शाला कांटाझरिया एवं प्राथमिक शाला एव माध्यमिक शाला कसडोल एव वुड्स वेली के बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम 15 अप्रेल से शुरू होकर 20 अप्रेल तक यह कैंप चला जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट अंग्रेजी ग्रामर ,क्राफ्ट मेकिंग ओरिगेमी, बटन लगाना, मिट्टी के कार्य,लिफाफा बनाना जैसे उपयोगी चीजों को बताया गया साथी विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों के द्वारा एफएलएन के तहत कई प्रकार की खिलौने जो उनको गणित और भाषा सीखने में मदद देंगे पर कार्य करवाया गया बच्चे बहुत ही खुशी से शामिल हुए शिक्षकों ने भी बहुत इंजॉय किया और प्रथम चरण का कैंप दिनांक 20 4.2024 को संपन्न हुआ । जिसमें संकुल की संकुल प्राचार्य बारीक मैथिली बारीक जी संकुल समन्वय पुष्पा पटनायक जी एवं स्कूल के सभी शिक्षक ग्राम कसडोल की सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
द्वितीय चरण शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गोढ़ी में प्रस्तावित है जो 22 अप्रैल से लेकर के 26 अप्रैल तक चलने वाला है जिसमें प्राथमिक शाला आमघाट लाल डीपा एवं प्राथमिक शाला एव कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गोढ़ी के बच्चे शामिल होंगे ।इस तरह से गोढ़ी संकुल में समर कैंप के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां खिलौने निर्माण विभिन्न प्रकार के कौशलों में निपुण कराया जा रहा है। संकुल समन्वयक गोढ़ी पुष्पा पटनायक के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तमनार से श्री सैफूल हुड्डा जी का विशेष योगदान है।