जशपुरनगर। जिला कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक कुल 2523 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। चयन परीक्षा 13 मई को जिला मुख्यालय में पाँच केंद्रों में प्रात: 11.00 से 1.00 बजे तक आयोजित होगी। आवेदकों को अपने परीक्षा केंद्र में प्रात: 10.30 बजे के पूर्व उपस्थित होना होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 02 बालक एवं 03 बालिका पहाडी कोरवा / बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं, संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी/नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। संकल्प में में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15अप्रैल निर्धारित की गई थी। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों ने आवेदन अपने विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में जमा किया। आवेदन पत्र जमा करते ही आवेदन पत्र की पावती आवेदक को दी गई जिसमें परीक्षा हेतु रोल नम्बर एवं परीक्षा केंद्र का नाम उल्लेखित है।। आवेदक को कक्षा 8 वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र जमा करते समय वहीं पर प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र भी प्रदान कर दिया गया है। प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा उपरान्त उसी दिन प्राप्तांक की जानकारी परीक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी जायेगी। प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर तैयार की जायेगी। तत्पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध तीन अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।