रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष अरविन्द गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब के पूर्व प्रसिडेंट रोटेरियन जी एस नरेड़ी द्वारा प्रदत्त दो वाटर कूलर का पूजा-अर्चना कर श्रीफ़ल अर्पण कर लोकार्पण किया गया। वहीं पहले केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड उसके बाद श्री श्याम मंदिर के वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। रोटरी मेंबर्स ने श्रीं श्याम प्रभु के दर्शन किए व कार्यक्रम पश्चात् स्वल्पाहार का आनंद लिया। वहीं प्रोग्राम में रो नरेड़ी जी एस सपत्नी, विनोद बट्टीमार, संतोष नायर, संजय सोनी, विशाल सारस्वत, महेश अग्रवाल सपत्नी, संजय बेरीवाल, आकाश पुरसेठ, कमलेश अग्रवाल, प्रीतपाल टूटेजा, अतुल रेटेरिया, अरविंद कुमार गर्ग सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।