रायगढ़। महानदी में हुए नौका हादसे की घटना ने रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जहाँ अंदर से झकझोर दिया वही इसके बाद उनका मानवता और संवेदनशीलता से भरा पहलू भी उजागर हुआ। नाव दुर्घटना के दौरान ओपी चौधरी राजधानी रायपुर में मोजूद थे। यह घटना भले ही ओडिसा राज्य में घटित हुई हो लेकिन पीडि़त ग्रामीण रायगढ़ जिले के निवासी थे इस बात की संजीदगी को समझते हुए ओपी चौधरी ने अविलंब जिला प्रशासन के अफसरों से चर्चा कर घटना का अपडेट लेना शुरू किया। यही वजह है कि ओडिसा राज्य के अफसरों से समय रहते संवाद स्थापित हो सका और मौके पर अविलंब सहायता के आवश्यक साधन जुटाए जा सके । ओपी स्वय ओडिसा के अफसरों के संपर्क में रहे और मामले की विस्तार से जानकारी लेकर आगे की रणनीति बनाते रहे। घायलों एवम परिवार जनों का भी लगातार राजधानी से अप डेट लेते रहे। देर रात जब अफसरों ने यह भरोसा दिलाया कि अधिकांश श्रद्धालु खतरे से बाहर आ चुके है उनके इलाज सहित घर वापस भेजने की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है उसके बाद उन्होंने लापता श्रद्धालुओ को खोजने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम का अपडेट लिया। देर रात खोजने का कार्य जारी रही। अगले दिन तडक़े पुन: ओपी चौधरी ने रेस्क्यू टीम से लापता श्रद्धालुओ को खोजने के काम लगे होने की जानकारी जुटाई और जैसे ही सभी लापता श्रद्धालुओ का पार्थिव देह मिला उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों से चर्चा कर मृतक परिवारों के लिए चार चार लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश दिए। अपराह्न ओपी हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना हुए और तत्काल कोतर लिया निवासी घायल परिवार जनों से मुलाकात कर उन्होंने नजदीक होने का भरोसा दिलाते हुए कहा किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सहायता के लिए कोई कमी नही होगी। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की टीम को भी उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी घायल को कोई परेशानी होती है तो जांच दल उन्हे निगरानी में रखे। घायल के परिवार जन अपने लाडले विधायक को समीप पाकर भावुक हुए बिना नहीं रह सके। घटना में पीडि़त महिलाओ ने कहा रायगढ़ विधायक को अपने समीप पाकर वे अपना दुख दर्द भूल गए। कोतर लिया के बाद ओपी चौधरी तत्काल मृतकों के गांव अंजोरीपाली रवाना हुए मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार जनों के दुख दर्द को साझा किया।
मृतकों के परिवार जनों से ओपी ने कहा इस घटना से वे आहत है और दुख की इस घड़ी में यह भरोसा दिलाने आए है कि सरकार दुख की इस घड़ी में पीडि़त परिवार जनों के साथ खड़ी है। अंजोर पाली ग्राम वासी अपने मध्य ओपी चौधरी को पाकर गमगीन हो गए। ग्राम वासियों ने अपने मध्य ओपी को पाकर इस बात को संजीदगी से महसूस किया कि कलेक्टर से नेता बने ओपी एक संवेदनशील जन प्रतिनिधि की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। ओपी की इस जिम्मेदारी को ग्राम वासियों को नजदीक से देखने का मौका मिला। दुख की इस घड़ी मे ओपी का यह संबल और भरोसा पीडि़त परिवार जनों के दुख पर मलहम का काम करेगा। ओपी ने इस घटना को लेकर लगातार 24 घंटे तक अफसरों से संवाद किया उनके इलाज सहित घर पहुंचाने अंतिम संस्कार की समुचित व्यवस्था सहित समस्त जानकारी का अपडेट लेकर घायलों सहित मृतको के परिवार जनों से मिलकर एक भरीसे मंद जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया।
मृतक के परिवार जनों को दशकर्म हेतु पच्चीस हजार की सहायता : ओपी
पत्थर सैनी में हुई नाव दुर्घटना के मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतक के परिवार जनों को दशकर्म हेतु निजी तौर पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। कल अपराह्न वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी पहुंचे एवम घायलों के निवास स्थान कोतरलिया जाकर हाल चाल जानते हुए दुख दर्द साझा किया इसके बाद तत्काल अँजोरीपाली मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार जनों को ढांढस बंधाया। इसके पहले ओपी ने मृतक के परिवार जनों को चार चार लाख रुपए शासन की ओर से मिलने वाले सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। वही आज उन्होंने मृतक परिवारों को दशकर्म हेतु निजी तौर पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।