सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश करते आ रहे है। उपपुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के निर्देशन पर 20 अप्रैल को हमराह स्टाफ प्रधान आर. विजय यादव, आर.दिनेश चौहान, मोहन पटेल जुर्म जरायम पतासाजी हेतु ग्राम लोधिया डभरा की ओर रवाना हुये थे की मुखबीर सुचना पर ग्राम गोबरसिंघा का परदेशी मिरि पिता स्व. नम्मू राम मिरि उम्र 59 वर्ष साकिन गोबरसिंघा थाना बरमकेला के द्वारा शराब बिक्री करने हेतु घर पे रखा होना बताया तब घर जाकर रेड की कार्यवाही किया गया तो उसके कब्जे से दो पीला रंग का प्लास्टिक जरकिन 5 लिटर क्षमता वाली में भरा कच्ची महुआ शराब मिला जिसके बारे मे पूछताछ करने पर किसी प्रकार का कोई वैध कागजात पेश नहीं किया गया, तब आरोपी परदेशी मिरी के कब्जे से 10 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रु को जप्त कर धारा 34 (2) 59 (क )आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 20 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बरमकेला पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही

By
lochan Gupta
