रायगढ़। रामनवमी के अवसर पर रामनवमी आयोजन समिति के तत्वधान में निकाली गई शोभायात्रा में पार्थिवी अघरिया महिला मंच से जुड़ी महिला सदस्य शामिल हुए साथ ही मंच के सदस्यों ने नटवर स्कूल स्थित शी- मार्ट के समीप श्रद्धालुओ के लिए शीतल पेय जल एवम खाद्य सामग्री की समुचित व्यवस्था की गई थी। संस्था अध्यक्ष सावित्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया अघरिया मंच ने आएश्यक खर्च हेतु राशि सामूहिक सहयोग के जरिए जुटाई। राम मंदिर के स्थापना के साथ ही पूरे देश में हर्ष उल्लास का वातावरण बना हुआ है। मंच से जुड़ी सभी महिला सदस्य भी राम भक्ति के जोश को महसूस कर रही है। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान नयना- भीराम झाकियों को देख मंच के सभी सदस्य अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके। पार्थिवी अघरिया महिला मंच से जुड़े सभी सदस्य अपने परिवार जनों की साथ प्रभु श्री राम आरती में भी शामिल हुए। शोभायात्रा का यह आयोजन रायगढ़ वासियों को अनेकता में एकता का बोध कराएगा। राम के प्रति भक्ति का उमड़ा जनसैलाब आने वाली पीढ़ी को राम आराधना के लिए प्रेरित करता रहेगा। अघरिया महिला मंच भी इसके लिए कदम से कदम।मिलाकर साथ चलेगा। राम नवमी शोभा यात्रा में डॉ नमिता पटेल, कमला पटेल,जयंती पटेल, रूपा पटेल, आकांक्षा पटेल, कौशल्या पटेल, उर्मिला पटेल, रानू पटेल, लक्ष्मी पटेल, कुंती पटेल, नीता पटेल, विमला पटेल, कामिनी पटेल, रुक्मणि पटेल, रजनी पटेल, बसंती पटेल, सविता पटेल, सुलोचना पटेल, सरस्वती पटेल, चुन्नी पटेल, कुसुम पटेल, माधुरी पटेल, सीमा पटेल, अनुपमा पटेल, रेवती पटेल, चंद्रकांति पटेल, सत्या पटेल, उतरा पटेल शामिल हुई।
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुई पार्थिवी अघरिया महिला मंच
By
lochan Gupta