रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर शर्धा महानदी घाट में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने के बाद अफरा-तफरी की स्थित निर्मित हो गई। इस घटना में एक महिला की अभी तक मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 8 लोग अभी तक लापता है। मामला ओडिसा के रेगाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचगांव की है। जो कि रायगढ़ जिले से सटा हुआ है। और इस नाव में रायगढ़ के खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम अंजोरीपाली तथा चक्रधर नगर क्षेत्र के कोतरलिया के दर्जनो लोग सवार थे जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा के झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना अंतर्गत आने वाले पंचगांव के शर्धा महानदी घाट में रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहार के यहां खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंजोरीपाली गांव से 50 लोग पहुंचे थे जहां से सभी एक साथ ओडिसा के पंचगांव में स्थित पथरसेनी मंदिर दर्शन करने गए हुए थे। जहां से वापसी के दौरान 70 से अधिक लोग एक नाव में सवार होकर वापस आ रहे थे इसी बीच जब वे किनारे के पास पहुंचने ही वाले ही थे कि नाव काफी जर्जर होनें की स्थिति में अचानक बीच से टूट गई जिसके बाद नाव में सवार सभी 70 लोग एकाएक गहरे पानी में समा गए और फिर मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। लोग अपनी जान बचाने हाथ-पाव मारते हुए कुछ लोग किसी तरह बाहर निकले तो इस घटना में अभी तक एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई वहीं अभी भी 8 लोगों के लापता होनें की जानकारी सामने आ रही है।
वापसी के दौरान हुआ हादसा
ओडिसा के झारसुगडा जिले में स्थित पथरसैनी मंदिर में मन्नत पूरी होनें के बाद एक ही नाव में सवार होकर बकरा लेकर 70 लोग गए हुए थे जिसमें से कोतरलिया एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंजोरीपाली लोग नाव में सवार थे। मंदिर में पूजा पाठ करके वापसी के दौरान यह घटना घटित हुई।
रेस्क्यू आपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ओडिसा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम के अलावा प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से लापता लोगों को तलाशने रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई है।
चार महिला व तीन बच्चे लापता
इस संबंध में रायगढ़ कलेक्टर कातिकेय गोयल ने शुक्रवार की रात मौके पर पहुंचकर बताया कि मौके पर झारसुगडा जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। यहां के कलेक्टर, एसपी व आईजी साहब सभी मुस्तैद हैं। ओडीआरएफ अभी भी गोताखोरी कर रहे हैं और भुवनेश्वर से भी एक टीम आने की खबर मिल रही है। इस हादसे में जो बचाये गए हैं उनकी संख्या 48 से 49 के बीच है। जिनसे हम मिलकर आयें हैं। उन्हें खाना खिलाने के बाद हम उन्हें वापस उनके गांव भेज देंगे। अभी एक महिला का शव बरामद हुआ है, जो कि लगभग 35 साल की है। 7 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। उसमें से चार महिलाएं एवं 3 बच्चे शामिल है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा
संबलपुर के आईजी और झारसुगुड़ा के कलेक्टर- एसपी भी घटना स्थल पर मौजूद
ओडीआरएएफ और फायर टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी
ओडिसा में महानदी में हुई नाव दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य जारी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल व सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां आईजी नॉर्दन रेंज संबलपुर, श्री हिमांशु कुमार लाल, झारसुगुड़ा जिले की कलेक्टर झारसुगुड़ा सुश्री अबोली सुनील नरवने, एसपी झारसुगुड़ा श्री परमार स्मित परशोत्तमदास भी मौके पर मौजूद है। यहां ओडीआरएएफ और फायर टीम के गोताखोर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। भुवनेश्वर से स्कूबा डाइवर को भी बुलवाया जा रहा है।
घटना के बारे में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पलटने से 1 महिला की मृत्यु हुई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है, उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 लोग लापता हैं। जिसमें 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। प्रभावित लोग खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली के हैं। नाव में खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली व गोर्रा तथा रायगढ़ ब्लॉक के कोतरलिया और छपोरा के लोग सवार थे। मृतक महिला अंजोरीपाली की थी।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने सुरक्षित बचाए गए लोगों के स्वास्थ्य जांच और आज रात ही उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, सीईओ जनपद रायगढ़ श्री राजेश साहू, सीईओ जनपद खरसिया श्री हिमांशु साहू सहित अधिकारी कर्मचारियों की टीम भी मौके पर राहत व बचाव कार्य में लगी है। रायगढ़ पुलिस की टीम भी यहां मौजूद हैं।
सुरक्षित 50 लोगों को बस से उनके गांवों किया रवाना
महानदी नाव दुर्घटना से सुरक्षित बचाए गए 50 लोगों को बस से वापस उनके गांव रवाना कर दिया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने ग्रामीणों से बात चीत की और स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम भी आपके साथ जा रही है। तहसीलदार खरसिया को ग्रामीणों के साथ भेजा गया है। बस से रवाना किए ग्रामीणों में 43 अंजोरीपाली और 7 कोतरलिया के हैं।
मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा
हीराकुंड जलाशय के अपस्ट्रीम नदी में नाव डूबने की घटना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बचाए गए सभी लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बचाव कार्यों के लिए 5 स्कूबा ड्राइवरों और 2 खोज कैमरों को हवाई मार्ग से भेजा गया है।