रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र में 17 मार्च की रात एक घर में चोरी करने के नियत से घुसे चोर को घरवालों ने चोरी करते भागते समय रंगे हाथ पकडक़र पुलिस के वाले किया है। आरोपी चोर आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 17 अपै्रल की रात ग्राम आमापाली डीपापारा के दीपक बरेठ के मकान में रात्रि करिबन 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस कर घर में रखे पेटी उठाकर भागा। दीपक और गांव के लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़े और डॉयल 112 को सूचना दिये। चोरी करते पकड़ा गया आरोपी मनीष महंत निवासी जेलपारा रायगढ़ को डॉयल 112 द्वारा थाना लाया गया। दीपक बरेठ की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष दास महंत पिता पूरन दास महंत उम्र 21 साल निवासी जेलपारा थाना जूटमिल रायगढ़ के विरूद्ध धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया। आरोपी से पेटी समेत चुराए 1500 रूपये की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
प्रार्थी दीपक बरेठ ने बताया कि आरोपी मनीष महंत घर के पास खड़ी मोटर सायकल चोरी की फिराक में था जिनसे घर अंदर से पेटी को चुरा कर भागा। आरोपी मनीष दास महंत आदतन चोर है, आरोपी को पूर्व में थाना कोतवाली ने 02 चोरी, 01 मारपीट, थाना जूटमिल ने 01 चोरी तथा थाना चक्रधरनगर ने चोरीध्नकबजनी के 09 मामले और 01 मारपीट के अपराध में आरोपी को चालान किया गया है।
शातिर चोर जुटमिल पुलिस के हत्थे चढ़ा
आदतन आरोपी पर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज
