सारंगढ़। सारंगढ़ शहर में एक माह के अंदर चाकूबाजी से दो युवाओ की हत्या से सारंगढ़ में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है। बिगड़ चुकी कानून और व्यवस्था को लेकर चेंबर आफ कामर्स के आव्हान पर सारंगढ़ स्वस्फूर्त बंद रहा। एक भी दुकाने नही खुली। जिला मुख्यालय सारंगढ़ मे बढ़ते अपराध को लेकर अंचलवासियो मे आक्रोश व्याप्त है। कानून और व्यवस्था को लेकर जिला बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय सारंगढ़ में बंद का आव्हान किया गया जो कि शतप्रतिशत सफल दिख रहा है।
आम तौर पर शांत माने जाने वाले सारंगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे है। अपराधियो के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक माह मे ही यहा पर शहर भीतर चाकूबाजी से दो युवाओ की खुलेआम हत्या कर दिया गया। खास बात यह है कि अपराधी सोशल मिडिया मे खुलेआम अपराध और हथियार का फोटो-विडिय़ो शेयर करके धमकी दे रहे है कि कई और शिकार अभी बाकि है। वही अपराध और अपराधियो पर लगाम लगाने में पुलिस असक्षम साबित हुई है और अपराधियो मे किसी भी प्रकार का भय या डर नही है। पुलिस का अपराधियो के प्रति नरम रवैया का असर यह हुआ है कि अपराधियो से जेल मे मुलाकाती समय का भी विडिय़ो सोशल मिडिया मे डालकर एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे है। वही चाकू-बंदूक के साथ ग्रुप फोटो शेयर करके शहर मे दहशतगर्दी का माहौल पैदा करना चाह रहे है। ऐसे तत्वो पर लगाम लगाने मे सारंगढ़ पुलिस असक्षम साबित हो गई है। इन्ही बातो को लेकर सारंगढ़ चेंबर आफ कामर्स की ओर से आज सारंगढ़ बंद का आव्हान किया गया जो कि शतप्रतिशत सफलता की ओर है। व्यापारियो और फुटकर व्यापारियो ने स्व-स्फूर्त अपनी प्रतिष्ठान बंद कर कानून और व्यवस्था के विरोध मे अपना सर्मथन प्रदान किया। वही सुबह से ही सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओ से लेकर बड़े होटल और दिन-चर्या के सामानो के विक्रेताओ ने दुकाने नही खोली।
बदहाल हो चुकी कानून और व्यवस्था को लेकर बंद रहा सारंगढ़
