बिलासपुर। दिनोदिन बढ़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मण्डल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही साथ सभी प्रमुख स्टेशन के स्टालों में पर्याप्त मात्रा में रेलनीर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है । यात्रा के दौरान यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
मण्डल के प्रमुख स्टेशनों में गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल पिलाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा अनुमति भी प्रदान की गई है । मंडल के रायगढ़, चांपा, शहडोल व उमरिया स्टेशनों में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्टेशन में प्याऊ खोला गया है जहां प्लेटफार्म के यात्रियों के साथ ही ट्रेनों के कोच में बैठे यात्रियों तक भी शीतल पेयजल नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।
मंडल रेल प्रशासन गर्मी के सीजन में पर्याप्त मात्रा में ठंडा और स्वच्छ पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है । जनरल कोच के यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुये रेलकर्मियों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनों के जनरल कोच के यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है। वेंडरों द्वारा जनरल कोच के सामने रियायत दर में मिलने वाला जनता खाना भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही रेलकर्मियों को पानी की आपूर्ति की नियमित निगरानी करने व समस्या आने पर त्वरित निदान करने का निर्देश भी दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे इस पुनीत कार्य में रेलवे प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं।