सक्ती। जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी में स्थित ग्राम जगदल्ला में तीन भाइयों का मकान जलकर खाक हो गया, जिसमें लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है। बता दें कि सेवक राम, मेवक राम और स्व मंगतू राम तीन भाइयों का मकान जगदल्ला के खाले मोहल्ला में स्थित हैं, जहां अचानक शाम 5 बजे आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
इस संबंध में सेवक राम ने बताया कि दोपहर तीन से चार बजे के आसपास घर के सामने फटाखा फूटा था जिसके कुछ देर बाद घर के अंदर से आग की लपटें उठने लगी, जिसे देख मोहल्लेवासियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बता दें कि मेवक राम शनिवार को कमाने खाने के लिए हिमांचल गया हुआ है वही मंगतू की मौत हो चुकी है, सेवक राम वर्तमान में अपना खेत बेच नया घर बना रहा था, तो सभी घरेलू सामान एक कमरे में रखा हुआ था, वहीं मेवक राम का भी सामान भी कमरे में था, अचानक आग लगने से सेवक राम और मेवक राम का पूरा सामान धू धू कर जलने लगा, आग की लपट इतनी तेज थी कि तीनों मकान को अपनी चपेट में ले लिया। सेवक राम का कहना है कि मकान बनाने के लिए कुछ दिनों पहले खेत बेचा था और कमरे में ही रुपयों को रखा था, जो इस आग के हवाले चढ़ गया, अब मेरे पास कुछ नहीं बचा, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले वासी और ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए हैं, आग की लपट के कारण पीडि़त परिवार कुछ भी सामान बाहर निकाल नहीं पाया है, महिला, बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में प्रशासन को जानकारी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। बता दें कि घर मे लकडिय़ों की छत होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तीनो परिवार के नगदी सहित कपड़े, राशन समान सहित घरेलू सभी सामान आग में पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।