जांजगीर-चांपा। ‘एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम’ के उद्घोष से जिला मुख्यालय जांजगीर की गलियां बुधवार को गूंज उठी। अवसर था रामनवमीं शोभायात्रा का। इस दौरान शहर में निकली शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए युवा, महिला व बच्चे, भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे। वहीं विभिन्न समाज और संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। श्री रामनवमीं जन्मोत्सव समिति जांजगीर की ओर से उक्त शोभायात्रा का आयोजन हुआ।
बता दें कि श्री रामनवमीं जन्मोत्सव समिति द्वारा विगत एक माह से विभिन्न बैठकों में इस आयोजन को भव्य बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई थी। वहीं भक्तजनों द्वारा श्रीराम पताका ध्वज लेकर नगर के मुख्य मार्ग कचहरी चौक से नेताजी चौक होते हुए नैला रेलवे स्टेशन तक रोड के दोनों किनारे स्थित घरों एवं दुकानों में ध्वज का वितरण किया गया था एवं सबसे आग्रह किया गया था कि अपने घर एवं दुकान के आगे रंगोली सजाकर दीप प्रज्वलन करें। लिहाजा, रामनवमीं पर्व को भव्य बनाने में नगरवासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रीराम जन्म महोत्सव नगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। बुधवार की शाम नैला रेलवे स्टेशन के पास गायत्री मंदिर के पीछे स्थित श्रीराम मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में नगर एवं आसपास के ग्राम के महिला, पुरुष, बालवृंद पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण कर्मा नृत्य रहा, जिसमें 35 महिलाओं का समूह था। इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के भव्य रथ को घोड़े द्वारा खींचा जा रहा था। रथ के दोनों तरफ झूमर वाली लाइट लगी थी, जिसे उड़ीसा के बेहतरीन भठली बैंड द्वारा संचालित किया गया। शोभायात्रा नैला के मुख्य मार्ग से नेताजी चौक, कचहरी चौक होते हुए सिद्ध श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां प्रसाद वितरण के बाद सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस पूरे आयोजन को लेकर जहां नगर को भव्य रूप से सजाया गया था तो वही विभिन्न समाज के लोगों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तजनों के लिए जगह-जगह शीतल पेयजल, बिस्कुट, कोल्डड्रिंक की व्यवस्था भी की गई थी।