रायगढ़। रामनवमी शोभा यात्रा कोलता समाज सम्भाग रायगढ़ में तत्तावधान रामचंडी सेवा समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा में श्री श्री रणेश्वर मां रामचंडी की आशीर्वाद से कोलता समाज द्वारा निकाली गयी भव्य झांकी व शरबत/जल स्टॉल व्यवस्था में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाए इसके लिए समस्त सजातीय बंधुजनो के प्रति आभार जताया है। रामचंडी सेवा समिति अध्यक्ष रविप्रकाश गुप्ता ,सरोज गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुमंत प्रधान, उमेश प्रधान, सहित समिति के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया ।शोभा यात्रा आयोजन में सम्भागीय अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रधान, सम्भागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, सम्भागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान, शेषचरण गुप्ता, राजनीति प्रकोष्ठ मुकेश गुप्ता ,सम्भागीय महिला प्रतिनिधि गीता गुप्ता, सुरेंद्री गुप्ता, डी डी सी संगीता गुप्ता रायगढ़ शाखा अध्यक्ष खितिभूसन गुप्ता, उपाध्यक्ष मनधर गुप्ता रायगढ़ शाखा के सभी विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी जाति बंधुओं महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कोलता समाज सम्भाग रायगढ़ ने रामचंडी सेवा समिति एवं सभी सदस्यों के प्रति इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।