सारंगढ़। नगर के सर्व समाज के युवाओं के द्वारा राजनीति विहीन होकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की रामनवमीं जुलूस धूमधाम एवं भव्य तरीके से शोभायात्रा के रूप में निकाली । शोभा यात्रा में जय जय श्री राम, जय जय हनुमान के नारों से नगर गुंजायमान हो रहा था। कोई भगवा तो कोई श्वेत वस्त्रों से सुसज्जित होकर भगवा ध्वज पकड़ इस शोभायात्रा में शामिल थे । रामनवमीं के पावन पर्व पर राम भक्तों में काफी जोश था, युवाओं के इस जोश ने इस वर्ष कुछ नया कर दिखाया । चारों ओर जय श्री राम के नारे गुंज रहे थे। जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण जीवंत हनुमान जी , आदियोगी शिव, मर्यादा पुरुषोत्तम राम उनके अनुजों के साथ ही साथ विभिन्न झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । ढोल , मांदर की थाप, तासा की सुमधुर ध्वनि,बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी ने शोभा यात्रा की शोभा को चार चांद लगा दिया । इस जुलूस में चार ट्रैक्टर जिसमें जीवंत प्रतिमाएं और अन्य आठ वाहनों में डीजे , धुमाल और कर्मा , गड़वा बाजा के साथ नाचते झुमते 5000 लोग इस शोभा यात्रा में निकले । शहर में हर वर्ग हर वर्ष अपने सामाजिक शोभायात्रा निकालते हैं जिसमें सबसे अधिक भीड़ और सबसे अधिक समय देवांगन समाज की शोभायात्रा में लगता था किंतु सर्व समाज के द्वारा निकाली गई रामनवमी की यह शोभा यात्रा जो शाम 5 बजे निकली और रात्रि 11 बजे नंदा चौक में महाआरती के साथ विसर्जित हुआ।
शोभा यात्रा का श्री गणेश संध्या 5 बजे पुराना थाना शिव मंदिर से निकली थी जिसमें नगर के प्रथम नागरिक नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार , विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, गनपत जांगड़े सूरज तिवारी, अजय बंजारे, शुभम् बाजपेयी अभिषेक शर्मा, जीतू गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, नंदकिशोर केजरीवाल,दीपक केजरीवाल,मोनू बोंदीया , मदन बोंदिया, भाजपा कांग्रेस के पार्षद गण , अमित तिवारी नपा उपाध्यक्ष भाजपार्टी के जिला उपाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ, भाजपा नेत्री शिवकुमारी सारधन चौहान , मनोज जायसवाल के साथ हजारों महिलाएं और युवतियां वहीं युवा के साथ अधेड़ , गीत दीवाना मैं दीवाना राम का मैं दीवाना में झूम झूम कर नाच रहे थे । शोभा यात्रा शिव मंदिर से सिनेमा हॉल चौक पहुंची, वहां से राजापारा शास्त्री चौक वहां से दौलतराम शराफ चौक , केडिया चौक, अग्रसेन महाराज चौक, मछली पसरा , श्री ओम होटल से भारत माता चौक, आजाद चौक, जयस्तंभ चौक के पश्चात डीजे की धुन में झुमते नाचते नंदा चौक पहुंची जहां पूजन अर्चन उपरांत 108 दीपों के द्वारा महाआरती छोटे मठ मंदिर के मंहत बंशीधर दास मिश्रा के द्वारा किया गया। नंदा चौक में आरती के समय 5000 से अधिक महिला और पुरुष राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की नारों से नगर गुंजायमान हो रहा था।
भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी के महोत्सव में शहर में सांप्रदायिक सद्भावना की प्रेरणादाई झलक भी देखने को मिल रही थी । राम दरबार शोभा यात्रा का जगह-जगह ठंडा, पेयजल, बिस्कुट, चाय और काफी से स्वागत किया गया। अग्रसेन चौक के पास मारवाड़ी युवा मंच ने ठंडा पेय जल बांटे , मछली पसरा में ठंडा जल , बिस्कुट की व्यवस्था हुई, सनातनी हिंदू समाज के श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मोत्सव की खुशी में ऐतिहासिक व यादगार भव्य शोभा यात्रा राम जी की निकली, जो शोभा यात्रा इस शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ पाने में सफल हुई । हर घर, हर चौक, हर चौराहा भगवा ध्वज से सजा हुआ था । इस शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य एवम् आत्मीय स्वागत और आरती हुई । शोभा यात्रा में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति के चलते शोभा यात्रा का शान शानदार रहा। भगवान श्री राम शोभा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कप्तान शर्मा और जिला कलेक्टर साहू के द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए अच्छी व्यवस्था की थी। शोभा यात्रा के साथ टीआई भावना सिंह अपने पुलिस जवानों के साथ अच्छी और चुस्त व्यवस्था बनाए रखने में सफल रही जिसके परिणाम स्वरूप कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । इसको भाई यात्रा को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री राम शोभायात्रा आयोजन समिति के सदस्यों व शहरवासियों का सराहनीय योगदान रहा।