सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि – कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद कहा जाना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है । कांग्रेस ने अपने इस राजनीतिक चरित्र के जरिए देश के सुरक्षा बलों एवं उनके शौर्य पर प्रहार किया है । यह छग और बस्तर की जनता पर प्रहार है यह बहुत ही शर्मनाक बयान है और जिस तरह से कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में छग को नक्सलवाद की आग में झोंका था, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान कांग्रेस की इस ओछी मानसिकता को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है । जालान ने कहा कि – अपने शासनकाल में नक्सली मोर्चे पर अपनी नाकामी और नाकारापन की कुंठा से ग्रस्त पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर काँकेर मुठभेड़ को फर्जी बताकर सुरक्षा बलों के मनोबल और पराक्रम पर प्रहार करने का काम करते हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता नक्सलियों को शहीद बताकर जनभावनाओं का अपमान करती हैं । पूर्व सीएम बघेल को इस मुठभेड़ में घायल जवानों की वीरता को फर्जी बताने में जरा भी शर्म इस लिए महसूस नहीं हुई क्योंकि उनके शासनकाल में एक तरफ नक्सली राजनीति संरक्षण में भाजपा नेता और पदाधिकारियों जनप्रतिनिधि की टारगेट किलिंग का सिल सिला चलाए हुए थे, भरी सभा में कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में भाजपा के चुनाव प्रचारकों को काट और मार डालने की धमकियाँ दी जाती थीं, छग की जनता कांग्रेस के भूपेश सरकार की शर्मनाक रवैए को भूली नहीं है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र शेष रह गया है और वह उग्रपंथी माओवादियों की कठपुतली बनकर रह गई है। जालान ने कहा कि – विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता, राजनीति के शिखर पुरुष, देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी की लोकप्रियता व कार्यशैली से परेशान व दुखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उलजलूल बयान जारी किया जा रहा है , अब की बार 400 पार।