रायगढ़। विश्वकल्याण की भावना व जगत के संपूर्ण मनुष्यों को मानव धर्म का ज्ञान देने के लिए जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी ने चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को इस धरा में रामअवतार के रुप में अवतरित हुए थे। उनका संपूर्ण जीवन – चरित्र विश्व मानव समाज को जीवन जीने का ढंग व धर्म पालन करने का अमर संदेश से भरा है। इसीलिए उनको मर्यादा पुरुषोत्तम व विश्व जन समुदाय का महानायक व आराध्य देव माना जाता है। वहीं त्रेतायुग से वर्तमान कलयुग तक और भावी युगों तक उनके जीवन चरित्र के संदल से यह ब्रम्हांड सुवासित रहेगा। साथ ही विश्व मानव समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी, जिससे एक आदर्श समाज व आदर्श राष्ट्र का नवनिर्माण होगा। वहीं आज चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को शहर में श्रीराम आयोजन समिति के सदस्यों व शहरवासियों ने भगवान श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में हिंदू धर्म सनातन संस्कृति की विशेषता को भावी पीढ़ी व जन – जन को अवगत कराने के उद्देश्य से अनेकता में एकता, सनातन धर्म की विशेषता व सर्व समाज की मनभावन संस्कृति को अद्भुत, चित्ताकर्षक व प्रेरणात्मक जीवंत झांकी को भव्य आतिशबाजी, मधुर भजन गीत, भगवे रंग में रंगकर, जय – जय श्री राम के पवित्र मंत्र के साथ नटवर स्कूल मैदान से श्री रामनवमीं आयोजन समिति की भव्य शोभायात्रा निकली तो समूचा अंचल भगवामय होकर जय-जय श्री राम के पवित्र मंत्र से गुंजित हो गया। और वास्तव में इस बार की अद्भुत मनभावन झांकियां हर किसी के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार बन गई।
दोपहर में मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
आज शहर के सभी श्रीराम मंदिरों व घरों में श्रद्धालुओं ने दोपहर 12 बजे रामलला के जन्मोत्सव के समय विधि विधान से और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा – अर्चना श्रद्धा से किए। इसके पश्चात भगवान रामलला की मूर्तियों को खुशी से झूले में झूलाया गया। इसके पश्चात उनको श्रद्धा से महाभोग अर्पित किया गया। श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी बच्चों से लेकर बड़ों तक में देखने को मिली। पूरे शहर के सनातनी हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व हर्षोल्लास नजर आया। बच्चे अपने हाथों में भगवान श्रीराम का ध्वजा लिए जयकारे लगाते रहे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वास्तव में आज शहर में भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ है।
शहर में जगह-जगह हुआ महाभंडारा
आज भगवान श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी पूरे शहर के हर घर, हर गली, हर चौक – चौराहे में देखने को मिली। सुबह माता सिद्धि दात्री पूजा व दोपहर में आराध्य देव श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के बाद जगह – जगह महाभंडारा का आयोजन किया गया जो दोपहर एक बजे से रात तक चलता रहा और महाभंडारा में प्रसाद पाने हजारों श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही व सभी ने श्रद्धा से महाप्रसाद ग्रहण किया।
हर घर व हर चौक भगवा ध्वज से सजा
शहर के श्रीराम जन्मोत्सव की प्रसिद्धि छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में है। आज श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में शहर के हर सनातनी हिंदू धर्म के लोगों ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रकट करते हुए अपने घर के ऊपर और द्वार को भगवान श्रीराम के विशालकाय ध्वजा के साथ-साथ छोट-छोटे ध्वजा से सजाए थे जिससे समूचा अंचल भगवामय हो गया। इसी तरह शहर के सभी चौक – चौराहे व गलियों को भी मनभावन रंग-बिरंगे झालरों, तोरण व भगवा ध्वजा से सजाया गया। जो देखने में अयोध्या सी खुशी हर किसी को लग रही थी।
ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा की खासियत
भगवान श्रीराम शोभायात्रा में इस बार शोभायात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र श्रीराम मंदिर और रामलला का मनभावन प्रतिरूप था। जिसे शहर के प्रसिद्ध पांचाल ने बनाया था। इसी तरह खासियत के अंतर्गत पंजाब की गतका पार्टी थी जिसमें टीम के जाबांजों ने अपने हैरतअंगेज करतब और युद्ध कौशल से सभी लोगों को हर्षित और मुग्ध कर दिया। वहीं महाराष्ट्र के सत्तर लोगों की टासा टीम रही। जिसमें उपस्थित पच्चीस महिलाएं मनभावन वेशभूषा और अपनी प्रस्तुति से शोभा यात्रा में चार चांद लगा दीं। इसी तरह तीन बाहुबली हनुमान, शिव और उनके साथ छह अघोरी, मां काली के साथ अघोरी ग्रुप, आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति ने भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को ऐतिहासिक एवं यादगार बना दिया।
जगह-जगह हुआ भव्य आत्मीय स्वागत
नटवर स्कूल मैदान से निकली भव्य शोभायात्रा का हर चौक में शहर के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, समितियों, व्यापारिक वर्ग व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा व महाआरती उतारकर व जमकर आतिशबाजी कर आत्मीय स्वागत किया व शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, जलपान व शरबत की शानदार व्यवस्था की गई थी। जिसकी लोगों ने बेहद सराहना की।
मंदिर चौक में विशिष्टगणों ने किया शिरकत
आज की शोभा यात्रा में रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, सांसद राज्यसभा देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, समाजसेवी सुनील लेंध्रा, कौशलेष मिश्रा, आशीष ताम्रकार भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिय़ा, गुरुपाल भल्ला, दिबेश सोलंकी, भाजपा नेता अनूप रतेरिया, प्रवीण द्विवेदी, आशीष ताम्रकार, सुरेंद्र पांडेय, अधीश रतेरिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, जिम्मी अग्रवाल टिंकू आदित्य शर्मा, विकास गुप्ता, सीताराम विश्वकर्मा, अनुपम पाल, महेश कालू,शीला तिवारी, पूनम सोलंकी, अनिता अग्रवाल, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, लक्ष्मी विश्वास सहित अनेक सदस्यों ने श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत प्रसाद वितरित कर किया।
गणमान्य नागरिकों ने किया भव्य स्वागत
शोभा यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सभापति जयंत ठेठवार, दीपक पांडेय, राकेश पांडेय, प्रदीप गर्ग, राजेश भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, आशीष जायसवाल आशीष यादव, वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शर्मा, राजेश पिंटू राजेश जैन, दीपक डोरा, कल्पेश पटेल, कमल शर्मा, शिव तायल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए व सभी ने रैली में शामिल श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह स्टेशन चौक में स्टेशन चौक युवा समिति प्रमुख कुलदीप नरसिंग के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का प्रसाद व जलपान कर आत्मीय स्वागत किया।
सवा लाख बाती से महाआरती
शाम को चार बजे समय का हर किसी को इंतजार था। जैसे ही ऐतिहासिक एवं यादगार भव्य शोभा यात्रा का समय निकट आया लोग अपने हाथों में भगवान श्रीराम का ध्वजा लिए अपने घर से जय – जय श्रीराम के गगन भेदी नारे के साथ निकलने लगे और नटवर स्कूल की शोभा यात्रा में शामिल होने लगे। देखते ही देखते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके पश्चात दुर्ग से आए लखर बाती टीम के साथ सवा लाख की बाती वाली आरती से भगवान श्री राम की महाआरती व अस्त्र – शस्त्र पूजा की गई। इसके पश्चात समूचा स्थल भगवान श्रीराम के जयकारे से गूंजित हो गया।
रामजी की निकली सवारी
नटवर स्कूल मैदान से हजारों की संख्या में सनातनी हिंदू समाज के श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में ऐतिहासिक एवं यादगार भव्य शोभायात्रा राम जी की निकली सवारी मधुर गीत के साथ निकाली। जिसके साथ शोभा यात्रा में शामिल सभी भक्तगण भावविभोर होकर इस कदर झूमे और गगन भेदी भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए कि समूचा अंचल व गगन भी राममय हो गया। यह ऐतिहासिक व यादगार शोभायात्रा शहर के नटवर स्कूल से निकलकर स्टेशन चौक, गांधी प्रतिमा, रामनिवास टॉकीज चौक, गोपी टॉकीज, मंदिर चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, पैलेस रोड, चांदनी चौक, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, हंडी चौक, घड़ी चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। इसके पश्चात ऑर्केस्ट्रा में स्थानीय कलाकारों ने भक्तिमय गीत – संगीत की मनभावन प्रस्तुति दी जिसका शहरवासियों ने भरपूर आनंद लिया। इसके पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रामनवमी के दिन पूरा शहर राममय हो गया।
दीपों से जगमगाया हर घर
भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सनातनी हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं से अपने घर के बाहर दीप जलाने का निवेदन किया गया था। जिसका श्रद्धा से पालन करते हुए हिंदू समाज के श्रद्धालुओं ने शाम के समय अपने घर के द्वार में खूबसूरत अल्पना बनाकर व अनगिनत दीये प्रज्ज्वलित कर अपनी खुशी को अभिव्यक्त किए। वहीं इन झिलमिलाते बेशुमार दीपों व मनभावन अल्पनाओं को देख हर किसी को दीपावली पर्व का एहसास हुआ।
पुलिस व प्रशासन की रही शानदार व्यवस्था
भगवान श्रीराम शोभायात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए अच्छी व्यवस्था की थी। शोभायात्रा के साथ पुलिस व ट्रैफिक के जवान सहयोग कार्य में अपनी अच्छी भूमिका का निर्वहन किए। वहीं भव्य शोभायात्रा को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने में श्रीराम आयोजन समिति के सभी सदस्यों व शहरवासियों का सराहनीय योगदान रहा।
सर्व समाज की झांकी में अनेकता में एकता की झलक
ऐतिहासिक यादगार झांकी में शहर के 54 हिंदू समाज के श्रद्धालुओं ने अपने-अपने समाज के ईष्ट देव-देवी व रहन-सहन, पारंपरिक वेशभूषा व अपनी संस्कृति को मनभावन जीवंत झांकी के साथ प्रस्तुति देकर जन – जन को अनेकता में एकता का परिचय दिया। जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा व इनकी मनभावन झांकी देख सभी हर्षित हुए।
कर्मा नृत्य में झलकी छत्तीसगढ़ संस्कृति की महिमा
श्रीराम नवमीं शोभा यात्रा की जीवंत झांकी के अंतर्गत कर्मा नृत्य टीम के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में सजकर जब मंजीरे व ढोल की थाप संग मधुर संगीत के साथ झूमे तो शहर के हर व्यक्ति का मन उस खूबसूरत मंजर को देख झूमने लगा साथ ही खुशी से कदम भी थिरकने लगे। कलाकारों ने अपनी मनभावन झांकी प्रस्तुति के अंतर्गत समाज को छत्तीसगढ़ संस्कृति की महिमा का गुणगान किए जो बेहद आकर्षण का केंद्र रहा।
हंडी चौक में शरबत ए मोहब्बत
पार्षद व पूर्व सभापति सलीम नियारिया के विशेष मार्गदर्शन में हंडी चौक में मानवता व अनेकता में एकता का शानदार मिसाल कायम करते हुए अंकुर शर्मा, गोलू शर्मा, पप्पा बाजपेयी, टून्नू सावडिया, यश चोपड़ा, देवेंद्र साहू, शेख वाहिद, शेख आशीफ, अनुराग शुक्ला, अमित शर्मा, अयूब अली, अफरोज डायमंड, दीपक शर्मा, पीयूष मित्तल, नीतेश तायल अब्बू सूफियान, मिथुन, लोकेत, विजेंद्र खेडूलकर श्री यादव सहित अनेक सदस्यों ने हजारों श्रद्धालुओं को शरबत ए मोहब्बत पिलाकर आत्मीय स्वागत किया।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया भव्य स्वागत
एसपी कार्यालय के समक्ष छत्तीसगढ़ के वचेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सुशील रामदास, शक्ति अग्रवाल सहित सभी सदस्यों की उपस्थित में बनाए गए भगवान श्री राम के भव्य दरबार के पास हजारों श्रद्धालुओं का नाश्ते व शीतल शरबत से आत्मीय स्वागत किया। जिससे श्रद्धालुगण हर्षित हुए। इसी तरह भगवान विष्णु मंदिर गली के व्यापारी बंधुओं व समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद व शीतल शरबत से स्वागत किया। इसी तरह रामनिवास टॉकीज चौक में युवक संघ के सभी सदस्यों ने सुरेश गोयल के सानिध्य में भव्य आत्मीय स्वागत किया। वहीं शहर के हर चौक चौराहों में स्वागत किया गया। इसी तरह चांदनी चौक में थवाईत बरई महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती दिशा – उमेश थवाईत के मार्गदर्शन में हजारों श्रद्धालुओं को चने, हलवा व शीतल शरबत से आत्मीय स्वागत किया गया।
जमकर झूमे श्रद्धालुगण
पूरी शोभा यात्रा के दौरान शामिल हुए सभी उम्र के श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के मधुर भजन गीत व विशेषकर राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत में भाव विभोर होकर मस्त झूमें वहीं बच्चों की खुशियां भी देखते ही बनी वे भी अपने-अपने समाज की मनभावन झांकी में अपने ईष्ट देव – देवी के रुप में सज – धजकर हाथों में ध्वजा लिए जय – जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
गृहग्राम बगिया में सीएम साय ने मनाई रामनवमी
बगिया/जशपुर। मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में आज रामनवमी की धूम रही। आसपास के पचास से अधिक गांव के पांच हजार लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ पूजा में भाग लिया। विष्णु देव साय ने अपनी अर्धांगिनी कौशल्या साय के साथ मां दुर्गा की उपासना की और प्रसाद का भोग लगाया। गौरतलब है कि पिछले तीन पीढिय़ों से मुख्यमंत्री का परिवार नवरात्रि का पर्व बड़े उल्लास से मनाता है। सनातन धर्म के प्रति बेहद आस्थावान पूरा परिवार नौ दिन तक पूजा-अर्चना में शामिल होता है। कलश यात्रा निकाली जाती है और दसवें दिन भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें पूरा साय परिवार शामिल रहता है। आज भी पूरा परिवार यज्ञ आहूति में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की उन्नति और खुशहाली की कामना की है।
अव्यवस्था पर आयोजन समिति पर उठ रहे सवाल
जिस मार्ग से निकली शोभायात्रा वहां कर दी गयी बिजली बंद
राम जन्मोत्सव पर रामनवमी आयोजन समिति द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष में भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की गयी थी। यह तैयारी पिछले एक माह से चल रही थी। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज को शामिल किया जाता है। जिससे हर समाज के लोक बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी निभाते हैं। इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की मनमोहक झांकिया निकाली जाती है। साथ कान फोडू व वाइब्रेट करने वाले डीजे भी शामिल किये जाते हैं। आयोजन समिति की अव्यवस्था आज दोपहर से देखने को नजर आयी है। दोपहर तीन बजे नटवर स्कूल से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा शाम साढ़े पांच बचे के बाद प्रारंभ हुई। जिसके बाद राम भक्त कानफोडू़ डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़े। शोभा यात्रा रात करीब 9 बजे पहुंची थी बिजली विभाग डीजे के ब्राइब्रेशन को देख किसी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए उन मार्गों की बिजली गुल कर दी जहां से शोभायात्रा को गुजरना था। बिजली गुल होने के बावजूद लोग डीजे के लाइट व धुन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। रात करीब 12 बजे बिजली चालू की गयी। इस बीच इस मार्ग के रहवासी गर्मी से हलाकान व परेशान रहे। आश्चर्य की बात तो यह है कि रात 9 बजे के बाद आयोजन समिति के लोग नजर नहीं आये व पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। जबकि आचार संहिता लागू है। और रात 10 बजे के बाद कानफोडूृ डीजे पर प्रतिबंध लगा हुआ है।