रायगढ़। लोकसभा रायगढ़ के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली व नामांकन पत्र जमा करने पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काफिला चक्रधर नगर दुर्गा मंदिर चैक पर स्थित पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के निवास पर पहुंचा। बताया जाता है कि वहां पूर्व से ही नामांकन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई थी। श्री अग्रवाल के निवास पर खुशनुमा माहौल भोजन के दौरान उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से बातचीत कर चुनावी जानकारी ली और सभी को बूथ लेवल तक मोदी की गारंटी व संकल्प पत्र को पहुंचाने का आव्हान किया गया। साथ ही महज चार महीना में महत्वपूर्ण गारंटी पूरा करने की बात भी कही हैं इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चैधरी, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, पूर्व विधायक सयोंगिता युद्धवीर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, रामप्रताप सिंह, गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, आलोक सिंह, मुकेश जैन, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी सहित रायगढ़-जशपुर व सारंगढ़ के शताधिक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।