रायगढ़। शहर के हृदय स्थल में स्थापित त्रिदेव दरबार जो कि बूजी भवन, कारगिल चैक में श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिपलाक्ष महादेव मंदिर में आगामी दिनांक 17 अप्रैल, दिन बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है जहां प्रात: काल में मंदिर के पट खोल दिया जायेगा और रात्री 10 बजे पट बंद हो जायेगा। इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी कि आरती कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा और उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी वितरण किया जाएगा जो कि त्रिदेव इच्छा स्वरूप वितरण होते रहेगा।
चंदनोत्सव पर्व दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगा
श्री शिर्डी साईं बाबा अपने जीवन काल में नवरात्रि पर्व पर शक्ति की उपासना करते थे और अंतिम दिन नवरात्रि में भंडारे का आयोजन किया करते थे, जिसमें सभी धर्मो के लोग शमिल होकर भंडारा रूपी प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य कर लेते थे। भंडारे के पश्चात श्री साईं बाबा चंदन लगा कर भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया करते थे, समस्त संसार में रहने वाले उनके भक्त आज भी इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया करते हैं जिसे हम सभी चंदनोत्दव के नाम से जानते हैं। श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने रायगढ़ शहर में रहने वाले भगवान श्री राम चंद्र जी के भक्तों से विनम्र निवेदन किया कि वे सपरिवार मंदिर परिसर पहुंच कर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।