तमनार। जिले के प्रसिद्व सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पूजा अर्चना कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री बंजारी देवी की पूजन दर्शन के बाद दीपगृह में परिक्रमा कर बाल उद्यान,भारत मानचित्र युक्त जलाशय में मछलियों को गुथे आटा खिलाये,उन्होंने मन्दिर समिति द्वारा पूजन दर्शन प्रसाद वितरण भोजन भंडारा से गदगद हुए। मॉ बंजारी समिति द्वारा मन्दिर की विभिन्न कार्यक्रमों,निर्माण कार्यो की जानकारी देते सामूहिक कन्या विवाह में मंडप भवन अन्य सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गई।
नवरात्र पर्व के छठवें दिवस 14 अप्रेल को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पूजा अर्चना किया। चुनाव के दृष्टि मेरे प्रभार क्षेत्र रायगढ़ लोकसभा में प्रवास के दौरान चैत्र नवरात्रि के छठे दिन के पावन अवसर पर ग्राम तराईमाल में स्थित प्तमां_बंजारी_माता मंदिर में रायगढ़ के भाजपा परिवारजनों के साथ पहुंचकर माता रानी का पूजा-अर्चना किया व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।यहां मंदिर परिसर में शैल चित्रों का बहुत ही सुन्दर प्रयोग किया गया है जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस अवसर पर शोभा शर्मा,पूनम सोलंकी,शीला तिवारी,रंगबल्लभ मालाकार,पंचराम मालाकार,घनश्याम मालाकार,पितरु मालाकार,गोपाल मालाकार, श्याम मालाकार दुलेन्द्र पटेल ,रूपेंद्र पटेल अन्य समिति सदस्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।