रायगढ़। रायगढ़ विधायक बनने के बाद ओपी चौधरी सूबे के वित्त मंत्री बने और उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मजबूती से बयान दिया इसकी शुरुवात जीएसटी विभाग से शुरू की । रायगढ़ वासियों ने भी अपने लाडले विधायक के नारे को सही मायने में सार्थक कर दिखाया। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष जीएसटी को 356 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त हुए है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को 1035 करोड़ रुपए कर मिला जबकि नवंबर में ओपी के वित्त मंत्री बनते ही ईमानदारी से कार्य किए जाने के आह्वान का असर देखने मिला जब गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1391 करोड़ रुपए कर हासिल हुआ। ओपी के इस आह्वान का यह सुखद असर हुआ जब व्यपारियो में दिल खोल कर टैक्स दिया। यह आंकड़ा रायगढ़ जिले का है। विपक्ष के रहने के दौरान भी ओपी चौधरी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहे और सत्ता आने के बाद उन्होंने सबसे पहले भ्रष्टाचार को लेकर कई सार्वजनिक बयान भी दिए। ओपी के इस नारे के यह जमीनी असर देखने मिला जब लोग स्वत: स्फूर्त टैक्स पटा रहे है। वित मंत्री बनते ही ओपी ने यह दावा भी किया कि वे प्रदेश की जी यो पि को आने वाले पांच सालो में दुगुना कर देंगे ओपी के इस वादे को पूरा करने में इस ओद्योगिक जिले के लोगो ने पूरा करने में अपनी ऊर्जा लगा दी ताकि आने वाले समय में अधिक कर संग्रहण से प्रदेश में आर्थिक विकास की रफ्तार को पंख लग सके। अधिक टैक्स कलेक्शन से भी जन हित एवम विकास कार्यों को गति मिल सकेगी। आम जनता कांग्रेस के करप्शन से तंग आ चुकी थी ऐसे समय में ओपी में भ्रष्टाचार मुक्त नारे ने आम जनता में नया जोश भर दिया है। सरकारी महकमों में भी वित्त मंत्री की अपील का सीधा असर नजर आ रहा है।