रायगढ़। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बीते शुक्रवार को पहले दिन 9 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था। इसी क्रम में आज सोमवार को भाजपा के राधेश्याम राठिया ने 2 सेट में नामांकन जमा किया। इसके अलावा आज चार लोगों के लिए नामांकन फॉर्म लिया गया। दरअसल नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी में पूरी तरह से जुटे नजर आ रहे हैं। सोमवार को भाजपा के राधेश्याम राठिया ने शुभ मुहूर्त पर 2 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
भाजपा नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे राधेश्याम राठिया ने कहा कि आज शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। कल मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वे एक बार फिर नामांकन दाखिल करने आएंगे। आपको को बता दें आज सोमवार को फार्म लेने वालों में डॉ. मेनका देवी सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस, भवानी सिंह सिदार,हमर राज पार्टी, अल्बर्ट मिंज, हमर राज पार्टी। उदय कुमार राठिया, हमर राज पार्टी शामिल थे। बताया जाता है कि अब तक 13 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है।
सीएम साय नामांकन रैली में होंगे शामिल
रायगढ़। भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शामिल होंगे। सीएम साय रायपुर से 11.35 में हेलीकॉप्टर द्वारा रायगढ़ पहुंचेंगे जहां 12.35 में नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा दोपहर 2 बजे रायगढ़ से हेलीकॉप्टर में सराईपाली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आज नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन रैली में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर से हेलीकाप्टर से 11.35 में निकलेंगे तथा रायगढ़ कार द्वारा 12:30 में पहुंचेगे जहां से वे नामांकन रैली में शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 बजे रायगढ़ से प्रस्थान करके महासमुंदर के सराईपाली जनसभा में शामिल होंगे एवं लगभग 4 बजे वापस रायपुर चले जायेंगे।
आज 4 ने लिये नामांकन पत्र तो 1 ने किया जमा
लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 4 नाम निर्देशन फॉर्म लिए गए। जिनमें डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, अल्बर्ट मिंज-हमर राज पार्टी एवं श्री उदय कुमार राठिया-हमर राज पाटी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गये। इसी तरह एक अभ्यर्थी द्वारा आज नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें श्री राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी ने 2 सेट में नामांकन फार्म जमा किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक है। 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने का कार्य बंद रहेगा।