भिलाई। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने अम्बेडकर जयंती व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की भजन व विचार साझा करने के लिये शिकसा माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस संयोजक व टीकाराम सारथी ‘हसमुख’ प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तारा बंछोर प्रधान पाठक इंदिरा नगर चरोदा व राजगीत अनुसूइया सोरी प्रधान पाठक लिमऊडीह बालोद ने प्रस्तुत कर किया।
संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन ‘आस’ ने बताया कि आज नवरात्रि पर्व के साथ भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म को एक साथ मनाने के लिये यह आयोजन किया गया। प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि हमे और भी सदस्य को जोडऩे के लिए प्रयास करना होगा और 12 जून को होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाना है। इसी कड़ी में महासचिव डॉ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन व सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य ने भी अपना विचार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी ‘हसमुख’ ने उदबोधन में कार्यक्रम को बेहतरीन बताते हुए निरंतरता बनाए रखने की बात कही अंत मे जसगीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में ऋतंभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा जांजगीर, दिव्या कुमारी मगध पटना, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठिका खुर्सीपार भिलाई, शशिकला ध्रुव सहा. शिक्षक झांकी रायपुर, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, लक्ष्मी शार्दुल शिक्षक बचेली, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, देवनारायण राज प्रधान पाठक तलाईकुण्डी कोरबा, शकुतंला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली रायगढ, डॉ.प्रमोद आदित्य से.नि. प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, देवप्रसाद पात्रे प्रधान पाठक सिल्ली मुंगेली, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, प्रतिभा राठौर कक्षा दसवी सिवनी चांपा, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता मुरडोंगरी कांकेर, हर नारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, माधुरी करसाल ‘मधुरिमा’ प्रधान पाठक छिन्दभौना रायगढ़, ओ.पी. कौशिक ‘रतनपुरिहा’ प्रधान पाठक कुडक़ई पेंड्रा, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, छाया साहू शिक्षिका डुमरपारा सक्ती, निशा गुप्ता चौधरी शिक्षिका सोंठी सक्ति, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, प्रियंका सिन्हा सहा.शिक्षक धनौली भरतपुर, कु. रागिनी व कु.शिवानी साहू डुण्डेरा बालोद, पवित्रा गुप्ता प्रधान पाठक बासनपाली रायगढ़ आदि ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व संगठन मंत्री तथा आभार प्रदर्शन डॉ. शिवनारायण देवांगन ‘आस’ संयोजक ने किया।