लैलूंगा। रायगढ़ जिले के अंतर्गत विकासखंड लैलूंगा के अंतिम छोर में बस ग्राम पंचायत लमडांड के आश्रित मोहल्ला नवामुड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला संचालित है सुदूर वनांचल क्षेत्र में बसा यह गांव छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर एवं उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है जहां की लगभग 95त्न आबादी में धनवार एवं उरांव जनजाति के लोग निवास करते हैं इसके बावजूद भी प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी के मार्गदर्शन में शाला विकास समिति के सहयोग से शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन भली भांति किया जाता है इसी तारतम्य में आज दिनांक 15 4 2024 दिन सोमवार को प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्ण न्यौता भोज का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला नवामुडा के बच्चों एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को उनके रुचि के अनुसार भोजन कराया गया जिसमें चावल, दाल, सब्जी, टमाटर चटनी, खीर, पुडी, रसगुल्ला, केला, सेव, संतरा वितरण किया गया जिसको बच्चों ने खुशी-खुशी ग्रहण किया और अपने चहेते प्रिय शिक्षक सतपथी सर जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए गिफ्ट के रूप में डायरी पेन पुष्प गुच्छ के साथ अपनी ममता ,स्नेह, प्यार और दुलार भेंट किया बच्चों के इतना प्यार और दूलार पाकर शिक्षक की आंखें नम हो गई अंत में चॉकलेट वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नवामुडा स्कूल में प्रधान पाठक के द्वारा न्यौता भोज का आयोजन

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
