सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हेतु निर्देश करते आ रहे है । थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के निर्देशन पर आज 15 अप्रैल 24 को हमराह स्टाफ प्रधान आर.विजय यादव, आर.दिनेश चौहान, मोहन पटेल के साथ नवरात्री के पर्व पर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सुचना मिला की ग्राम डभरा से बरमकेला की ओर बिना नंबर प्लेट मेहरून कलर की स्कूटी के सामने पैर दान के पास बोरी रखे एक व्यक्ति आते दिखा जिसे कंचनपुर चौक के पास रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार सिदार पिता स्व.चुन्नीलाल सिदार उम्र 23 वर्ष सा.डभरा थाना बरमकेला का निवासी बताया स्कूटी मे रखे बोरी के बारे मे पूछने पर उसके अंदर मे रखे कच्ची महुआ शराब 15 -15 लिटर का 3 पन्नी तथा गाडी के डिक्की को तलाशी लेने पर एक पन्नी मे 15 लिटर कच्ची महुआ शराब भरा मिला कुल 60 लिटर कच्ची महुआ शराब मिला जो की मौक़े पर किसी प्रकार का वैध कागजात पेश नहीं किया गया । आरोपी राकेश सिदार के कब्जे से जप्त 60 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12 हजार रु, एक स्कूटी कीमती 40 हजार रु , एक ओप्पो मोबाइल कीमती 5 हजार रु को जप्त कर धारा 34(2) 59(क ) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 15 अप्रैल 24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।