बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, मीटिंग, विवाह, रिसेप्शन, सांस्कृतिक गतिविधियां के साथ ही अन्य कल्याण कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन हेतु रेलवे परिक्षेत्र में अनेक भवनों का निर्माण किया गया है 7 इस क्रम में तितली चौक के पास रेलवे परिक्षेत्र में नए विशाल रेल ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है जिससे बड़ा से बड़ा कार्यक्रम एक ही जगह सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ आयोजित किया जा सके ।
इस ऑडिटोरियम में एक साथ 500 से अधिक व्यक्तियों की सभा, कार्यक्रम आदि सम्पन्न कराये जा सकते हैं 7 06 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित यह रेल ऑडिटोरियम रसोईघर, भोजन क्षेत्र, मिनी सम्मेलन कक्ष, सुसज्जित शयनकक्ष, आसपास की सुंदरता और विशेष रूप से पार्किंग क्षेत्र में सुंदर उद्यान जैसी सभी सुविधाओं से सुसज्जित है । यह ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित है 7 संभवत: यह बिलासपुर शहर में भी अपनी तरह के सबसे बड़े ऑडिटोरियम में से एक है।