बिलासपुर। रक्तदान जीवन दान के समान है । रक्तदान जरूरतमंद के जीवन की रक्षा तो करता ही है साथ ही रक्तदाता के समाज के प्रति जिम्मेदारी को भी सिद्ध करता है । इसी उद्देश्य से आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 133 वें जयंती के अवसर पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे एसटी/एससी एसोशिएशन बिलासपुर के तत्वाधान में केंद्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्त-दान शिविर का आयोजन रेलवे ब्लड सेंटर बिलासपुर के सहयोग से किया गया । ज्ञात हो कि रेलवे चिकित्सालय में ब्लड सेंटर स्थापित करने हेतु लाइसेन्स मिल गई है साथ ही इसकी स्थापना भी हो चुकी है। अतिशीघ्र इसका लाभ मिलने लगेगा। शिविर का विधिवत शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने किया 7 इसके पश्चात शिविर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया । इस अवसर पर लगभग 31 से अधिक रेलवे के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्त-दान किया गया जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। आज आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है जिसे रेलवे अस्पताल में जरूरत के समय रक्त की आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ एस एन नाजमी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आलोक तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक देव राज, अन्य अधिकारीगण चिकित्सक-गण, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे एसटी/एससी एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, अधिकारी-गण तथा कर्मचारी-गण उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इस सराहनीय एवं पुनीत कार्य के लिए बधाई दी तथा भविष्य में इसप्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।
रेलवे चिकित्सालय में ब्लड सेंटर की सुविधा अतिशीघ्र

By
lochan Gupta
