रायगढ़। शहर के आयुष मेडिकल की संचालिका श्रीमती संतोष शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा नवरात्रि की पंचमी तिथि शनिवार शाम चार बजे उनके निवास स्थान फैशन पार्क के सामने,गद्दी चौक से गाजे-बाजे के साथ मातृशक्ति मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति एवं उनके पूरे परिवार के साथ भव्य रैली निकाली गई। यह रैली चुनरी के साथ पूरे शहर का भ्रमण करते हुए राजीव नगर स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर में यह चुनरी पूरी आस्था के साथ चढ़ाई गई। रैली में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह ठंडे पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। श्रीमती संतोष शर्मा महिला ब्राह्मण सेवा समिति की संरक्षक भी है, उनके संरक्षण में समिति द्वारा किए गए सभी कार्य आकर्षक एवं व्यवस्थित रहते है। श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा चुनरी भव्य शोभा यात्रा में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में शामिल बुजुर्गों द्वारा यह बात कही गई कि यह माता के आस्था और विश्वास का प्रतीक चुनरी है। देवी मां से यदि कोई मन्नत मांगता है,और वह मन्नत पूर्ण होती है तो मन्नत पूर्ण होने के बाद यह चुनरी देवी मां को चढ़ाई जाती है। चुनरी कार्यक्रम के समापन में श्रीमती संतोष शर्मा संचालिका (आयुष मेडिकल) एवं संरक्षक,महिला ब्राह्मण सेवा समिति रायगढ़ द्वारा आभार व्यक्त करते हुए यह प्रार्थना की गई की उपस्थित सभी श्रद्धालुओं पर देवी मां नवरात्र के पर्व में अपनी विशेष कृपा बनाए रखें।