सारंगढ़। सारंगढ़ मे फिर एक बार चाकूओ से गोदकर 28 वर्षीय युवक की हत्या हो गई है । इस संबंध में पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार होटल श्री ओम के सामने पान दुकान का संचालक गोपेश आदित्य की उसके मोहल्ले मे ही रहने वाले शुभम आदित्य ने कट्टा से हमला कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था मे गोपेश को हस्पताल ले जाया गया किन्तु अत्याधिक खून बहने के कारण से उसकी मोत हो गई । इस हत्या की खबर से सारंगढ़ में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गया है सीटी कोतवाली से 300 मीटर पहले बस स्टैंड चौकी से 200 मीटर आगे रात्रि 10 बजे जघन्य हत्या माह भर पूर्व चाकूओं से गोदकर हत्या की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई है हत्या को अंजाम देने का यह दूसरा मामला सामने आया है। जिससे इस सत्य को झूठलाया नहीं जा सकता की अपराधियों के होंसले बुलंदी पर है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के पुराना मछली पसरा निवासी गोपाल आदित्य का पुत्र गोपेश आदित्य (28 वर्ष) स्थानीय होटल श्री ओम के सामने , भारतीय स्टेट बैंक के पास गोपेश पान पैलेस के नाम से पान दुकान का संचालन करता था । प्रतिदिन की भांति आज भी गोपेश दुकान खोला हुआ था तथा अपना कार्य कर रहा था । प्रत्यक्ष दर्शियो की मानें तो रात लगभग 10 बजे उसके पास मोहल्ले मे ही रहने वाला शुभभ आदित्य आत्मज गजानंद आदित्य आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी । प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो शुभम ने गोपेश आदित्य को दुकान पर ही मारपीट करना शुरूकर दिया और हाथापाई करते हुए उसको दुकान के बाहर ले आया। जिसके बाद वही पर शुभम ने गोपेश पर कट्टा ( मुर्गा काटने का छुरा ) से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि – गोपेश के सिर के पीछे ओर पीठ पर ताबडतोड़ हमला किया गया। जिसके बाद उसको वही पर छोडकर शुभम वहां से फरार हो गया।
विदित हो कि- प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो इस घटना की सूचना पुलिस को तथा परिजनों को आसपास वालों ने दिया । मौका स्थल पहुंच परिजन घायल गोपेश को लेकर सारंगढ़ के शास . हस्पताल पहुंचे तथा प्रारंभिक ईलाज प्रारंभ हुआ । वही दूसरी ओर पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पूरी घटना का जानकारी लेने मे लग गई। वही लगभग 11 बजे रात को इस चाकूबाजी मे बुरी तरह से घायल गोपेश आदित्य का बहुत ज्यादा खून बहने के कारण से उसकी मौत हो गई । वही घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल परिसर के बाहर शहरवासियो की भीड़ एकत्रित हो गई तथा देर रात तक भीड़ अस्पताल के बाहर डटी हुई थी।
जिला मुख्यालय हुआ असुरक्षित, पान दुकान संचालक की हत्या
धारा 144 में भी अपराधियों के हौसले बुलंद
