रायगढ़। शहर के श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं गंभीर से गंभीर ऑपरेशन को सफल बनाने की बात हो या फिर हर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता की बात हो तो सबसे पहले लोगों के जिहान में श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल का ही नाम आता है। लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुके श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल को जिले का सबसे विश्वसनीय हॉस्पिटल कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी एक बार फिर से श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुऐ एक साल में 1000 से अधिक अतिगम्भीर हृदय मरीजों का सफल सर्जरी कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। जिसमें कोरोनरी आर्टी एंजियोग्राफी के 580 सर्जरी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के 366 सर्जरी, परमानेंट पेस मेकर के 18 सर्जरी, ञ्जद्गद्वश्चशह्म्ड्डह्म्4 पेसमेकर के 19 सर्जरी, परमाकैथ के 16, पेरिपेरल एंजियोपालस्टी 3 सर्जरी पेरीफेरल एंजियोग्राम 9 सर्जरी, के साथ बैलून वाल्वोलॉजी सहित टोटल 1000 से अधिक हृदय सर्जरी शामिल है। गौरतलब है कि जटिल ह्रदय बीमारियों का इलाज रायगढ़ में पहले अकल्पनीय था रायगढ़ अंचल के मरीजों को पहले रायपुर, नागपुर, विशाखापट्टनम जैसे महानगरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन आप जिले के श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के ह्रदय विभाग में अब सर्वोत्तम तथा विश्व स्तरीय इलाज की आधुनिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चांपा, पत्थलगांव सहित ओडिशा राज्य के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। जहां प्रदेश के सुप्रसिद्ध ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ अलेकजेंडर विलियम द्वारा प्रतिदिन इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। यह रायगढ़ अंचल के लिए वरदान बनकर सामने आई। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश मिश्रा ने कहा कि श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल की स्थापना गंभीर और जटिल रोगों के इलाज के लिए की गई है। अभी तक कई लाखो मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही आयुष्मान योजना, बिरजू स्वास्थ्य योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों उपचार सुविधा दी जाती है। इस अमिट उपलब्धि के लिए सभी रायगढ़ जिलावासियों ने मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रकाश मिश्रा और हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नंदा को बधाई और शुभकामनाएं दी।