रायगढ़। पानी टैंकर लेकर जा रही ट्रैक्टर व सरिया लोड़ माजता ट्रक में टक्कर होने से दोनों वाहन सडक़ के दोनों तरफ गिर गए, जिससे ट्रैक्टर से दबने से एक राहगीर की मौत हो गई तो वहीं पानी ट्रैंकर की चपेट में आने से गाय की मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में घरघोड़ा से करीब 6 किमी दूर लैलूंगा मुख्य मार्ग में ग्राम मुस्कुरा के पास पाली टैंकर लेकर जा रही ट्रैक्टर और सामने से एक सरिया लोड माजदा ट्रक आ रही थी, जिससे दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से दोनों वाहन सडक़ से नीचे उतर गए, ऐसे में सडक़ किनारे एक ग्रामीण गाय लेकर जा रहा था, जिसके ऊपर ट्रैक्टर का इंजन अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पानी टैंकर की चपेट में गाय आ गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिससे से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरिया लोड माजदा ट्रक भी सडक़ से खेत में उतर गई है, जिससे ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मृतक ग्रामीण तथा घायल चालक को घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, साथ ही घटना की सूचना मिलने पर देर शाम मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।