सारंगढ़। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम जशपुर में नवरात्र पर्व पर मां गजगौरी मंदिर परिसर में? श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है जिससे पूरा गांव भागवत और मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर है। बता दें कि कथाव्यास सुश्री रूबी शर्मा निवासी कोसीर के श्रीमुख से इस अमृतमयी कथा का रसपान कराया जा रहा है साथ में वरण आचार्य प्रदीप शर्मा द्वारा विधीवत पाठ पूजा करायी जा रही । कथा 9 अप्रैल कलशयात्रा से प्रारंभ हुई है जो 16 अप्रैल सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष की कथा के साथ विश्राम होगी। इस कथा आयोजन गजगौरी परिवार जशपुर द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य यजमान कौशिल्या गणेश राम जायसवाल व समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान है तथा आयोजक समिती द्वारा समस्त भगवत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचने विशेष निवेदन किया है।