रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा पट्टा लिखते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, युवक के पास सट्टा पट्टा के साथ 13हजार के सामानों की जब्ती की है।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में अडडेबाजो, चाकू बाजो एवं जुआ-सटटा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में दिनांक 11.04.2024 को मुखबीर के जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि बनियान ट्री के पास सौरभ मिश्रा नामक लडका इंडियन प्रीमियर लीग में चल रहे क्रिकेट मैच गुजरात टाईटस व राजस्थान रायल्स के बीच मैच मे सटटा खिला रहा है कि सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी सौरभ मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम 26 वर्ष सा0- भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के कब्जे से 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाईल, जियो का सिम लगा हुआ कीमती 12000/- रुपये, 04 नग मोबाईल स्क्रीन शाट जिसमें सटटा लिंक लिखा, 01 नग सटटा पटटी लिखा कापी, 01 नग डाट पेन, नगदी रकम 1420/- रुपये कुल मशरुका 13420/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे प्र.आर.- 353 देवेन्द्र ध्रुव, प्र.आर.- 1684 सचिन पाण्डेय, आर.- 2300 नरेद्र कुमार कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।