रायगढ़। चैत्र नवरात्रि महापर्व की खुशी विगत 9 अप्रैल से सर्वत्र देखने को मिल रही है व माता भवानी के भक्तगण मंदिरों व अपने घर में अखंड ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर माता भवानी की विधिवत पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही अनेक स्थानों में महाभंडारा व भजन कीर्तन का आयोजन भी श्रद्धा से किया जा रहा है। जिसका सिलसिला पूरे नौ दिनों तक चलता रहेगा। वहीं आध्यात्मिक खुशी के इस अवसर पर शहर की खडग़ धारिणी गरबा समिति की श्रद्धालु मातृशक्ति सदस्याएं भी चैत्र नवरात्रि पर्व को भव्यता व यादगार बनाने में जुटी हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती प्रियंका भट्ट ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि आगामी 13 अप्रैल को शाम 4 बजे से रायगढ़ के समस्त दुर्गा मंदिरों एवं वार्डों में दुर्गा चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है। वहीं हिंदू धर्म की समस्त मातृ शक्तियों से निवेदन है कि सभी अपने घरों के समीप दुर्गा मंदिरों में होने वाले इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर इस आयोजन की भव्यता को बढ़ाएं।