रायगढ़। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के लिए आज एक बहुत ही दुखद खबर है, जिसमें सरिया क्षेत्र के रहने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले युवा कलाकार की बिलाईगढ़ के पास सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया क्षेत्र के रहने वाले युवा कलाकार सूरज मेहर छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग के लिए बिलासपुर गए हुए थे, और शूटिंग खत्म बिलासपुर से वापस आ रहे थे, वापस आते समय बिलाईगढ़ के पास एक सामने से आ रही बोलेरो वाहन से उनकी कर टकरा गई, दुर्घटना इतना जोरदार था कि इस दुर्घटना में युवा कलाकार सूरज मेहर की जान चली गई। सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया करते थे और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने विलेन कलाकार के रूप में उनकी पहचान थी।
बताया जा रहा है कि सूरज की शादी तय हो गई थी और आज उसके घर पर सगाई का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सूरज मेहर आज अपने घर आ रहा था, घर में चारों ओर खुशियां बिखरी हुई थी, और सगाई की तैयारियां जोर-जोर से चल रही थी, लेकिन घरवालों को कहां पता था कि यह खुशियां कुछ घंटे ही रहने वाली थी, जैसे ही सूरज की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर घर पहुंची तो घर में मातम छा गया, सूरज का शव जैसे ही घर पहुंचा तो उसे देखकर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
युवा कलाकार सूरज मैहर की मौत की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गया है, छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अपने साथी की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्थानीय कलाकार विकास सिंह, राज बनज, विवेकानंद प्रधान, जय बरेठ, संतोष राठौर, अनिल पटेल, महेंद्र निषाद, कल्याण यादव, गजपति नायक, कुमार सानू, लालचंद यादव, सुनील दत्त शर्मा, चंदन शर्मा, अंकित गर्ग, ऐश्वर्या सिंह सहित अन्य कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।