रायगढ़। सुने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी रकम समेत 75 हजार रूपये के सामानों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के दिख रहा है कि कैसे चोर उनके घर में घुसे और फिर बड़े आराम से निकल गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ सावित्री नगर निवासी कैलाश अग्रवाल ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कोतरारोड सावित्री नगर गली में पहला मकान हरिकुंज नाम से स्थित है। वह 30 मार्च को ईलाज के लिये पत्नी के साथ अपनी बेटी डॉ. नेहा अग्रवाल के ससुराल दुर्गापुर वेस्ट बंगाल गए हुए थे। जहां से 07 अपै्रल को मेरी पत्नी अकेले रायगढ वापस आयी। इस दौरान उसकी पत्नी घर के अंदर प्रवेश करने पर देखी की उनके घर के कमरों के दरवाजे के ताले टुटे हुए थे। साथ ही आलमारी का लक टुटा हुआ था एवं खिडकी टुटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद महिला ने इस घटना से अपने पति कैलाश अग्रवाल को अवगत कराया। कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 09 अपै्रल को वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में लगा 32 इंच का सोनी कंपनी का एलईडी टीवी 01 नग, वन प्लस नोर्ड 6 कंपनी का मोबाईल 01 नग, सोने की अंगूठी 02 नग, आलमारी मे रखा नगद करीब 35 हजार रूपये जुमला करीब 75 हजार को मकान सूने होनें का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर के द्वारा घर घुसकर चोरी कर ले गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 02 चोर
कैलाश अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर पता चला कि 02 अपै्रल की रात 01 बजे दो व्यक्ति घर अंदर प्रवेश करते दिख रहे हैं और करीब 03.10 मिनट पर बाहर भागते दिख रहे है। सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से पहले उनके घर पास एक आटो रूकता है और उसके कुछ देर बाद घर में दो लोग घुसते नजर आते हैं। अज्ञात चोरों के द्वारा पहले घर की रेकी की गई होगी और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा।