रायगढ़। शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में पदस्थ अंग्रेजी विषय के सहा. प्राध्यापक श्रीमती हेमकुमारी पटेल को अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा अंग्रेजी विषय में उनके शोध- फिमेल असरशन इन द मेजर नावेल्स आफ अनिता नायर के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
हेमकुमारी द्वारा यह शोध शासकीय माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर की प्राध्यापक डॉ.आरती सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पूर्ण की गई। शोध कार्य में भूतपूर्व शोध निदेशक डॉ. श्राबणी चक्रवर्ती का भी विशेष सहयोग रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए.डी.एन. बाजपेई, परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान, डीआरसी के अध्यक्ष प्रो.एस.आर. कमलेश, शोध केंद्र के प्राचार्य डॉ.एस.एल.निराला के मार्गदर्शन से यह शोध कार्य सम्पन्न हुआ। वर्तमान में हेमकुमारी पटेल शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत है उनके पति गणेश पटेल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोर्रा में गणित के व्याख्याता है।