भिलाईनगर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने ग्राम नागपुरा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से भेंट की और समस्या से अवगत कराया। तत्काल विधायक ललित चंद्राकर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर स्व सहायता समूह की बहनों को तत्काल ही समस्या का निराकरण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने अस्वस्त किया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि पूर्व मैंने कहा था कि मैं इस क्षेत्र का जन सेवक और इस क्षेत्र की सारी समस्याएं मेरी अपनी समस्या है। और अपने क्षेत्र के पारिवारिक सदस्यों को निराश नहीं देख सकता। समस्या से अवगत होने के पश्चात तत्काल संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। और तत्काल ही पानी की समस्या का निराकरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था तैयार हो जाएगी।