सारंगढ़। चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ हो गई और चारों ओर देवालय सजधज के तैयार हो गए और आस्था के सैकड़ो द्वीप प्रज्वलित की गई 9 दिन तक जगत जननी मां दुर्गा की सेवा में भक्तजन लीन रहेंगे ।इसी कड़ी में सिद्ध शक्ति पीठ माँ कौशलेश्वरी मंदिर कोसीर में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर मेंआस्था के सैकड़ो दीप प्रज्वलित मां कौशलेश्वरी सुरमई अलौकिक आभा से परिपूर्ण माता के दर्शन मात्र से भक्तजनों के कष्ट दूर हो जाते हैं और यह प्राचीन मंदिर क्षेत्र के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस कड़ी में आज नवरात्रि प्रारंभ पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े मंदिर पहुंची जहां नौ कन्याओं के साथ उन्होंने ज्योति कलश प्रज्वलन में भाग लिया ,माता के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लेते हुए समस्त क्षेत्र व प्रदेशवासियों के उन्नति के लिए मंगल कामना की । हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि – मां कुशलाई दाई के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते है। उन के साथ सरपंच लाभोराम लहरे, विष्णु चन्द्रा, उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,रामधनश्रीवास गोल्डी लहरे उपस्थित रहे।