धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिगों के बीच किसी बात को लेकर उपजे विवाद में हाथापाई के बाद उनमें से एक लडक़े की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी विवाद के बाद एक नाबालिग की मृत्यु होने के मामले की स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं, स्थानीय अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संबंधित तीन अपचारी बालकों को अभिरक्षा में रखा गया है। बताया जा रहा है कि चारों लडक़े एक ही स्कूल में पढ़ रहे थे। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसरिंगा के आश्रित गांव गणेशपुर में एक संसनीखेज वाकया सामने आया है। जिसमें गांव के 4 नाबालिग लडक़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और चारो के बीच हाथपाई हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हाथपाई के दो दिन बाद उनमें से एक नाबालिग लडक़े की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों के बीच हडक़ंप मच गया और उन्होने स्थानीय पुलिस को इस आशय की सूचना दी। जिसकी खबर मिलते ही तत्काल धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गईं। इस पूरे मामले के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में अपचारी बालकों ने बताया कि पास के दूकान में मिठाई खरीदने गए थे तब मृतक नाबालिक उन्हें गाली देने लगा। जिसके कारण उनके बीच हाथपाई हो गई। लडकों ने बताया की उन लोगो ने मृतक को सिर्फ थप्पड़ मारा था।
इस मामले में चारों नाबालिग लडकों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। कुछ समय पहले भी इनके बीच विवाद हुआ था। इस घटना से जुड़े तीनों अपचह्यह्यारी बालकों को हिरासत में ले लिया गया है और जल्द ही उन्हें सम्बन्धित कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-सिद्धांत तिवारी – एसडीओपी धरमजयगढ़
स्कूली छात्र की पीट-पीटकर हत्या
तीन अपचारी बालक हिरासत में, जांच जारी
