बरमकेला। मेन रोड पर बनाए गए सरकारी प्रवेश द्वार पर लोकसभा चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी भी नहीं है. ऐसे में जान कर भी अनजान बने हुए है अधिकारी. मामला कृषि उपज मंडी समिति बरमकेला के प्रवेश द्वार विश्वासपुर का है.
मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला के ग्राम विश्वासपुर में सरकारी प्रवेश द्वार बना हुआ है. इस प्रवेश द्वार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व कृषि मंत्री राम विचार नेताम का फोटो लगा हुआ है. आचार संहिता लागू होने के बाद भी इनके फोटो को हटाने की जहमत नहीं उठाया गया है. केवल आधा अधूरा ढंग से ढंका गया है. खानापूर्ति के लिए फोटो को ढंकने से अब भी फोटो स्पष्ट रुप से दिख रहा है. यहां पर आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है और लापरवाही बरती जा रही है. कृषि उपज मंडी समिति बरमकेला के अधिकारी के लापरवाही से प्रवेश द्वार पर राजनैतिक पार्टियों के प्रचार हो रहा है.
क्या कहते हैं सचिव
आचार संहिता लागू होने के बाद प्रवेश द्वार के फोटो को ढंक दिया गया था. यदि फोटो खुला दिख रहा है तो पुन: ढंकवा देगें.
– चेतन कुमार जायसवाल
सचिव, कृषि उपज मंडी समिति बरमकेला.