रायगढ़। शनिवार की रात्रि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी ईमाम बाडा में एक मकान के भीतर चार्जिंग में लगे मोबाइल की चोरी कर भाग रहे युवक को रात्रि मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा।
घटना को लेकर जावेद अली (25 साल) चांदमारी ईमाम बाडा द्वारा रात्रि थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि 06 अपै्रल की रात्रि करीब 02 बजे घर के आंगन के दरवाजा कि खुलने की आवाज आने से नींद खुल गया, आंगन तरफ निकलकर देखा तो एक व्यक्ति भागने लगा, जिस पर शंका होने पर शोर मचाते हुये उसके पीछे भागा जिसे रियापारा के पास पकड लिये, उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम श्याम साय पैंकरा पिता पैराग साय पैंकरा (25 साल) ग्राम तेलाईन थाना तुमला जिला जशपुर का रहने वाला जिसके पेंट के जेब में घर से चुराया मोबाईल (10,000) था। प्रार्थी जावेद अली की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 457,380 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्याम साय पैकरा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ाया युवक जेल पहुंचा
