रायपुर। रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के मंदिरों में लगातार भगवान के मुकुट चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। इसलिए स्थानीय पार्षद ने मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जिसकी जानकारी चोर को नहीं थी। चोर जोरापारा के बरमदेव बाबा मंदिर पहुंचा और भगवान के सामने हाथ जोड़े, फिर चालाकी से चांदी का मुकुट चोरी कर भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगले दिन चोर दोबारा पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस मामले में मंदिर समिति के सदस्य चोर को पकडक़र मौदहापारा थाना शिकायत करने पहुंचे है। हालांकि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं किया है।
जोरापारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार साहू ने बताया कि इलाके में बीते 3 महीने से लगातार मंदिरों में भगवान के मुकुट चोरी हो रहे थे। सबसे पहले सतबह्निया मंदिर, शीतला मंदिर ने चोरी हुई। फिर शनिवार को श्री बरमदेव मंदिर से बरमदेव बाबा का मुकुट चोरी हो गया। स्थानीय पार्षद सुरेश चन्नावार ने मंदिर में कैमरे लगवा दिए थे। रविवार की सुबह आरोपी केतन शाह वापस उस इलाके में गया, तो लोगों ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद उसे पकड़ कर उसकी पिटाई और पुलिस के हवाले कर दिया।