जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण नगर के खुले मैदानों एवं महानदी किनारे प्रमुख घाटों सहित चौपाटी में शाम होते ही मंदिरा प्रेमी खुलेआम शराबखोरी करते है, जिस पर अंकुश लगाने आबकारी एवं पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है।
बता दें कि शिवरीनारायण से लगे ग्राम तुस्मा में खिलाडिय़ों के लिए एकमात्र खेल मैदान शराब भ_ी के पास स्थित है, जहां शाम होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मैदान में ही बैठकर गंदगी फैलाते हैं, जिससे खिलाडिय़ों को काफी परेशानी होती है। वही इस बात की जानकारी होते हुए भी पुलिस और आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। पुलिस और आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता से खेल मैदान सहित अन्य खुली जगह देर रात तक मयखाने में तब्दील रहते हैं। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि खुले में शराबखोरी को रोकना आबकारी और पुलिस विभाग का काम है, लेकिन दोनों विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में महज औपचारिकता निभाते दिखते हैं। समय रहते खुले में होने वाली शराबखोरी पर विभाग के जिम्मेदार सख्ती बरतते तो तुस्मा ग्राउंड में लोग खुले में शराब नहीं पीते।
धड़ल्ले से बिक रही कच्ची महुआ शराब
क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची महुआ शराब समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहां गांवों का माहौल खराब हो रहा है तो वहीं युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी और पुलिस प्रशासन को ना हो, लेकिन जानकारी के बाबजूद भी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लगने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है।
होटल-ढाबों में परोसी जा रही शराब
नगर में राजनैतिक संरक्षण के कारण कई ढाबा और होटल के संचालकों पर आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, जबकि यहां खुलेआम शराब परोसी जाती है, जिसके कारण आस-पास के रहवासियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। इस ओर पुलिस और आबकारी विभाग को जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए।