खरसिया। नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य पर 250वॉं श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 09 अप्रैल 2024, मंगलवार को आयोजित हैं। श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ दोपहर 01 बजे प्रारंभ किया जावेगा। श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब द्वारा विगत 17 वर्षो से श्री श्याम पाठ किया जाता रहा है । श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष की उमंग श्री श्याम बाबा के संग ना डिस्को जायेंगे ना होटल जायेंगे, नया साल सावंरिया तेरे दर पे मनायेंगे। श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ नये साल के आगमन के उपलक्ष्य पर दोपहर 01 बजे से श्री श्याम बिहारी मंदिर में प्रारंभ होगा। श्री श्याम पाठ के मुख्य जजमान श्री श्री लखदातार परिवार, खरसिया होंगे। श्री श्याम पाठ के दौरान श्री श्याम पाठ में बैठने के लिए सैकडो भक्तों की व्यवस्था की गई है। संध्या 07:30 बजे पाठ विश्राम कर आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा। श्री श्याम बिहारी मंदिर में गुब्बारों एवं रंग बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया जावेगा। श्याम पाठ में बाबा के जन्म के पश्चात सभी भक्तों को बधाईया बांटी जायेगी एवं आतिशबाजी की जावगी। श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल एवं अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने श्याम भक्तों से श्याम अखंड ज्योति पाठ एवं समस्त कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पूण्य के भागी बनने की अपील की हैं। बाबा के जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान देने में संस्था के बजरंग अग्रवाल, कैलाश सपना, पूनम अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हरीश शर्मा, विनोद ए.आर., राजेश बंसल, मनोज बाऊ, मनोज ऐरन, रमेश वकील, कैलाश प्रेस, कन्हैया शर्मा, निकुंज सराफ, पप्पु अग्रवाल मदनपुर, तरूण शर्मा (बिट्टू), आदि श्याम भक्त ने तन मन से लगे हुए हैं।