सारंगढ़। आवाज की धनी, आर्केस्ट्रा में कभी अपने आवाज का जलवा बिखेरने वाली सूर साम्राज्ञी सारंगढ़ की लता मंगेशकर श्रीमती पूनम शर्मा आज पत्थलगांव में श्री श्याम मंदिर परिसर में रानी सती दादी जी का मंगल पाठ का संगीत की स्वर लहरियों के साथ गायन करेगी । श्रीमती पूनम शर्मा कोकील कंठा के रूप में कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में जानी जाती है। इससे पूर्व भी अपने आवाज के जादू का लोहा श्याम मंदिर पत्थलगांव में , अपनी सुमधुर आवाज का जलवा पूनम शर्मा बिखेर चुकी है। पुनश्च श्याम सेवा समिति रानी सती दादी मंगल पाठ के लिए संगीत साधिका पूनम शर्मा को आमंत्रित किए हैं। श्याम सेवा समिति का यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जिसका शुभारंभ पूनम शर्मा द्वारा रानी सती दादी के मंगल पाठ के साथ किया जाएगा । 9 मार्च और 10 मार्च को बाहर के सूर सम्राटों का आगमन होने वाला है जो अपने सुमधुर आवाज से श्याम भक्तों को रिझाएंगे।
आज पूनम शर्मा पत्थलगांव में बिखरेगी आवाज की जादू

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
