रायगढ़। शनिवार की सुबह कमला नेहरू गार्डन में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान गार्डन में उपस्थित सभी मॉर्निंग वॉकर्स ने 7 मई को मतदान जरूर करने जाने की बात कही।
जिला प्रशासन के निर्देशन और निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में लगातार सिस्टोमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कमला नेहरू गार्डन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोकतंत्र का पर्व राईगरिहा का गर्व, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, मतदान जरूर करने संबंधित विभिन्न नारे लगाए गए। डिप्टी कमिश्नर फ्री सूथिक्षण यादव ने बताया कि 7 मई 2024 को लोकसभा का मतदान होना है। इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र में लगातार स्वीप मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आज कमला नेहरू पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गार्डन में उपस्थित सभी मॉर्निंग वॉकर्स को मतदान जरूर करने, अपने परिवार सगे संबंधियों और अपने घर के आस-पास के लोगों को भी 7 मई 2024 को मतदान करने जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी मॉर्निंग वॉकर्स ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत निर्भीक होकर किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय के प्रलोभन में ना आकर मतदान जरूर करने संबंधित शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री विकास रंजन सिन्हा, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश कुमार लोहिया, सहित कमला नेहरू पार्क के मॉर्निंग वॉकर्स संगठन के पदाधिकारी, सदस्यगण निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी में लोग संख्या में लोग उपस्थित थे।
मॉर्निंग वॉकर्स ने कहा हम करेंगे 7 मई को मतदान
कमला नेहरू गार्डन में हुआ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
