रायगढ़। एक युवक ने खुदकुशी की नियत से पहले कीटनाशक का सेवन किया फिर हाथ का नस काट लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलाड़ी निवासी लखन सिदार पिता मनीराम सिदार (19 वर्ष) गुरूवार को दोपहर में घर में बताया कि वह मामा के घर कांटाहरदी जा रहा है, जिससे उसके साथ उसका छोटा भाई भी जाने लगा। ऐसे में दोनों भाई बाइक से जा रहे थे। इस बीच जब ग्राम धनगांव के पास नदी किनारे दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे तो लखन ने बाइक रोकते हुए अपने भाई को कहा कि वह शौच जा रहा है।
ऐसे में कुछ देर बाद उधर से आया तो वह पहले कीटनाशक का सेवन किया फिर हाथ का नस भी काट लिया था। जिससे उसका हाथ लहुलुहान देख छोटा भाई ने पूछा तो उसने बताया कि कीटनाशक भी सेवन किया है। जिससे उसने आनन-फानन में उसे मामा घर कांटाहरदी लेकर गया, जहां जाते तक उसकी तबयीत गंभीर होने लगी थी। ऐसे में मामा परिवार के लोग उसे उपचार के लिए पुसौर के प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में शाम करीब 6 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस बीच रात करीब 7.50 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जा रहा है, जिससे पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कीटनाशक सेवन के बाद युवक ने काटा हाथ का नस, हुई मौत
